Kerala Murder: Doctor Couple ने दो महिलाओं की बलि दी, घर में धन-संपत्ति आए इसलिए गला रेत कर मारा |

2022-10-12 38

केरल में दो महिलाओं की हत्या का मामला सामने आया है. इस हत्याकांड में बलि देने की बात का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. कोच्चि के पुलिस कमिश्नर ने NDTV से बातचीत में कहा है कि उन्हें संदेह है कि आरोपी दंपति ने उन महिलाओं का मांस भी खाया है. गौरतलब है कि पुलिस ने कल तीन आरोपियों मसाज थेरेपिस्ट भगवंत सिंह, उनकी पत्नी लाली और उनके एजेंट मोहम्मद शफ़ी को गिरफ़्तार किया था. बताया जाता है कि आरोपी दंपती ने तंत्र-मंत्र से पैसा-शोहरत हासिल करने के लिए नरबलि दी. उनका एजेंट शफ़ी ही उन दोनों महिलाओं को लालच देकर आरोपी के घर लाया जहां उनकी बलि देकर दफ़ना दिया गया.इस घटना के बाद पुलिस पिछले कुछ दिनों में लापता लोगों के मामले की भी जांच में जुटी है.

#Kerala #MurderCase #BhagwantSingh #NDTV #Kochi #Doctor #HWNews

Videos similaires